नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पर्वू मंत्री रमन भल्ला को शुक्रवार को आंतकियों का धमकी भरा पत्र मिला है। बताया जा रहा है कि यह पत्रवाहक संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से भेजा गया है, जिसमें कई नेताओं को राजनीति छोड़ने की सजा दी गई है। साथ ही कहा गया है कि ऐसा नहीं किया गया है तो वे जानते हैं कि हाथ धो बैठेंगे। पत्र में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। यह पत्र उर्दू में लिखा गया है। मामले को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पत्र में कहा गया है कि
हम आपको चेतावनी देते हैं कि राजनीति छोड़ दें और स्वतंत्रता के लिए हमारी लड़ाई में हमारा साथ दें, अन्यथा आपके खिलाफ मौत का वारंट जारी हो चुका है। कोई भी सुरक्षा कवच हमें नहीं रह सकती। इस पर काम शुरू हो चुका है और जो लोग संसद पर या लालर्ट पर हमला कर सकते हैं, वह आपको जान भी मार सकते हैं। आने वाले दिनों में भारत का समर्थन करने वाला कोई भी भारतीय या नेता कश्मीर में जिंदा नहीं बचेगा। आधा जम्मू पहले से ही हमारे साथ है, लेकिन कुछ नेता हैं जो आजादी के हमारे रास्ते में बाधा हैं।
पत्र को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता ने कहा
है कि हम राष्ट्र-विरोधी तत्वों की ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। पिछले तीन दशक से पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में फैलाए गए आतंक के खिलाफ हम खड़े हैं और जम्मू कश्मीर को आतंकवाद मुक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए अपने स्लावों का पालन करते रहेंगे।
हिजबुल का आतंक
बता दें कि पिछले हफ्ते सेना ने कहा था कि हिजबुल मुजाहिद्दीन उत्तरी कश्मीर में फिर से पांव पसारने का प्रयास कर रहा है। पिछले दिनों बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया था। उत्तरी कश्मीर रेंज के डीआईजी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन के येदिपुरा इलाके में शुक्रवार को मार गिराए गए तीन आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे।