नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार देर रात अखिल भारतीय एवेन्यू संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, शाह को गंभीर परेशानी नहीं है। एम्स की ओर से बताया गया है कि रूटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह पिछले महीने भी एम्स में भर्ती हुए थे। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनमें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उन्हें पिछले महीने एम्स में भर्ती कराया गया था। अब शनिवार देर रात 11 बजे अमित शाह को फिर से एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में इस पूरे मामले पर एम्स प्रबंधन कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहा है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन फिर से 18 अप्रैल को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें एम्स में एडमिट करवाया गया था।