रायपुर. कोरियर भेजने के नाम पर कारोबारी से एक लाख दस हजार ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरडीए बिल्डिंग शारदा चैक का निवासी राजेश खेमानी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था. शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने झारखंड से एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद मोबीन अंसारी है. आरोपी ने पूछ-ताछ में अपराध काबुल किया है.
कैमरा का एसेसीरिज परघनि महाराष्ट्र कोरियर के माध्याम से भेजने के लिये बी.टी.एच. कोरियर सर्विस के माध्यम से पार्सल भेजने हेतु गुगल के द्वारा मोबाईल नम्बर निकालकर फोन किया , बात करने पर उन्होंने अपने नियरबाय कोरियर के द्वारा सर्विस उपल्बध कराने कि बात कही, फिर प्रार्थी को काल आया उसने 05.00 रू. का टोकन रकम आनलाइन के माध्याम से देने को कहा प्रार्थी अपने एसबीआई से भेजा दुसरे दिन रविवार को 5 जुलाई 2020 को यूपीआई एवं पेटीएम के माध्याम से प्रार्थी के खाते से 1,10,000/-रू.निकाल गया. प्राथी ने इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस रायपुर पुलिस ने विशेष टीम बन कर आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. पूछ ताछ में आरोपी ने अपना अपराध काबुल कर लिया है.