कोलकाता : बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुजारियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 8,000 से अधिक सनातन ब्राह्मण पुजारियों को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता देगी।
साथ ही जिन पुजारियों के पास घर नहीं है उन्हें बांग्ला आवास योजना के तहत मुफ्त में आवास देने की भी उन्होंने घोषणा की।
ममता ने इसके अलावा हिंदी दिवस के मौके पर राज्य में एक नई हिंदी अकादमी के साथ दलित साहित्य अकादमी स्थापित करने की भी घोषणा की।