भिंड। खजाना खोजने की चाहत में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। मामला भिंड के मौ इलाके के मदनपुरा गांव के पास का है। मौ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि मदनपुरा गांव के हार में एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी हुई है। इस सूचना पर मौ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि मौके पर एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है, जबकि दूसरा व्यक्ति बेहोशी की हालत में है। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मौके से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर एक और व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरी बॉडी को भी देखा।
ALSO READ – बड़ी खबर : शातिर बदमाश ने इलाज के नाम पर… नाबालिग की लूटी अस्मत
इसके बाद बेहोश व्यक्ति के होश में आने का इंतजार किया गया। होश में आए व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण बताया। लक्ष्मण ने मौ थाना पुलिस को बताया कि वह और उसके साथ तकरीबन आधा दर्जन लोग मदनपुरा गांव के खेतों में खजाने की तलाश में आए थे। वह गांव के ही एक खेत में खजाने की खोज कर रहे थे, तभी अचानक किसी अज्ञात शक्ति ने उन्हें उठा लिया। इस दौरान होतम सिंह नाम के व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी बचे हुए लोग वहां से भाग खड़े हुए।
ALSO READ – कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार पर बड़ा फैसला… 2 हजार में होगा क्रियाकर्म… गरीबों के लिए होगा मुफ्त, पढ़े पूरी खबर
इसके साथ ही लक्ष्मण ने बताया कि वह भी मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं आया। पुलिस ने उसे बताया कि एक अन्य व्यक्ति की लाश भी यहां से 8 किलोमीटर दूरी पर मिली है, जिसका शिनाख्त उमेश सिंह के रूप में की गई थी। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उमेश भी उनके साथ मिल गए थे, लेकिन जब किसी अज्ञात शक्ति ने उन्हें उठाकर पटका तो सब मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन होतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि खुद लक्ष्मण बेहोश हो गया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।