नई दिल्ली: राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही में उनका वीडियो आया था जिसमें वो शंख बजाकर कोरोना का इलाज बता रहे थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट आने के बाद फिर उनका वही वीडियो वायरल हो गया है.
दरअसल आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ. इससे पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. 30 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सुखबीर सिंह जौनपुरिया की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि कुछ दिन पहले सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में सुखबीर सिंह जौनपुरिया कीचड़ में बैठकर शंख बजा रहे थे.
कहा गया था कि वायरल वीडियो में सुखबीर सिंह ने दावा किया कि शंख बजाने और कीचड़ में नहाने से इम्यूनिटी बढ़ती है और इससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी दवा इम्यूनिटी में सुधार नहीं करेगी लेकिन प्रकृति के करीब रहना, प्राकृतिक भोजन करना, साइकिल चलाना, व्यायाम करना और शंख बजाना ऐसे गंभीर समय में लोगों की मदद करेगा.