मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार। सोमवार को BSE 318.41 अंक ऊपर 39,172.96 पर और निफ्टी 81.75 अंक ऊपर 11,546.20 पर खुला। निफ्टी के 45 शेयर हरे निशान में जबकि 5 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन घरेलू बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 14.23 अंक ऊपर 38854.55 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.13 फीसद (15.20 अंक) की बढ़त के साथ 11464.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों में आज एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इनमें रियल्टी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
पिछले हफ्ते के आखिरी दिन बढ़ा था शेयर बाजार
वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर पहुंच गया।
रिलायंस का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,51,067.2 करोड़ रुपये बढ़कर 15,68,015.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।