रायपुर । कोरोना महामारी की वजह से इस लॉक ऑनलॉक के दौर में राज्य सरकार ने कॉलेजों में दाखिला लेने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले कालेजों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त की तारीख रखी थी, जिसे अब 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में सभी कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को लेटर भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2020-21 में प्रवेश की तारीख 1 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं और 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से तय की गई थी। अब नये आदेश के मुताबिक 23 सितंबर तक प्राचार्य स्वयं और 30 सितंबर कुलपति की अनुमति से प्राचार्य एडमिशन कर सकेंगे।
ALSO READ – BREAKING : कोविड-19 मरीजों के आपातकालीन सेवाओं के लिए जारी टेलीफोन नम्बर… एम्बुलेंस व्यवस्था, होम आइसोलेशन, व अन्य सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
करोना संकट के दरम्या राजधानी रायपुर के कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरूआती दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे तमाम प्रोटोकॉल सस्ते दिखाई जरूर पड़े, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद अब कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है। वहीं नियमों की अनदेखी न हो और लोगों को सुविधा मिले इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने भी खास इंतजाम किया हुआ है।