रायपुर। कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य कर्मचारी वर्ग सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। इन्हीं में एक प्रदेश के कोटवार वर्ग भी है जो कोविड सेंटर समेत अलग-अलग जगहों में ड्यूटी कर रहे हैं।
इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिना सुरक्षा उपकरणों के वह काम करने को मजबूर हैं। इन सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि इनकी पूर्व से लंबित मांगो को वर्तमान सरकार के द्वारा वादा किये जाने के एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी कोटवारों में नाराजगी है। वें अपनी मांगों से लगातार जिम्मेदारी विभाग और अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया है।
मीडिया प्रभारी गिरवर दास मानिकपुरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कोटवार एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौपकर पुनः अपनी मांगों से अवगत कराने वाले हैं। इसी कड़ी में कल रायपुर कलेक्टर समेत सभी जिलों के कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही उनसे आग्रह करेंगे कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द अमल कर उचित निर्णय लिया जाए, ऐसे नहीं होने पर संघ आंदोलन करने हेतु बाध्य हैं