मुंगेली। जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दूध मुंहे बच्चे की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। दसअसल पूरा मामला जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के लगरा गांव का है। आरोपी बसंत चंद्राकर ने अपनी पत्नी लता चंद्राकर और 10 माह के ऋषभ चंद्राकर की धारदार हथियार से सोमवार देर रात हत्या कर फरार हो गया। एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।
ALSO READ – BREAKING : करोड़पति कारोबारी ने की आत्महत्या… अपार्टमेंट की चौंथी मंजिल से कूदकर दे दी जान… यह वजह होने की आशंका…
वारदात की सूचना के बाद एडिशनल एसपी से लेकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिवार व ग्रामीणों से हत्या के बारे में पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने 8 वें नंबर के बच्चे की हत्या किया है।