रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल भी 3450 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। वही छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 35951 से ज्यादा हो गए हैं।
ALSO READ – बाबा के दरबार में आइए, कोरोना छू नहीं पाएगा… कोरोना के नाम पर पिलाई जा रही अंधविश्वास की घुट्टी… पढ़े पूरी खबर
ऐसे में जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कोरोना कैपिटल रायपुर में कोरोना की आरओ यानी बेसिक रिप्रोडक्टिव रेट मात्र 7 दिनों में 0.7 से 7 के पार कर चुकी है, जो अपने आप में वर्ल्ड रिकार्ड है। R ये बताता है कि संक्रमण कितनी गति से फैल रहा है।
ALSO READ – यात्रीगण कृपया ध्यान दे : अब हर रेलवे स्टेशन पर होगी डिजिटल लेनदेन की सुविधा… ट्रेनों में खाने-पीने की वस्तुएं बेचने वाले भी लेंगे डिजिटल पेमेंट… रेलवे बोर्ड ने दिए निर्देश
R=7 का मतलब एक संक्रमित व्यक्ति 7 लोगों को संक्रमित कर रहा है, जबकि महामारी के चरम में भी इटली के लोमबारडी और अमरीका में न्यू यॉर्क में R=5.6 से ज़्यादा नहीं बड़ा था।
छत्तीसगढ़ में अगले 30 दिनों में 1-2 लाख लोग गम्भीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं, जबकि प्रदेश में उपचार क्षमता इसकी 5% भी नहीं है। ये छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 13 कोरोना वारियर्स और केंद्र की बीजेपी सरकार दोनों की विफलता का अब तक का सबसे बड़ा प्रमाण है।
ALSO READ – BIG BREAKING : ASI ने की आत्महत्या… अपने ही सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली… जाँच में जुटी पुलिस
राजनीति अपनी जगह है, लेकिन छत्तीसगढ़ और रायपुर में महामारी को रोकने के लिए मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर टोटल लॉकडाउन करने के अलावा भूपेश सरकार के पास अब दूसरा रास्ता नहीं बचा है।