बॉलीवुड अभिनेता अरुणोदय सिंह और उनकी कनेडियन पत्नी ली एल्टन के बीच दो कुत्तों की लड़ाई की वजह से मामला तलाक तक पहुंच गया। तलाक संबंधी इस याचिका पर बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। अरुणोदय के डॉगी और उनकी पत्नी के डॉगी के बीच शुरू हुई लड़ाई से शुरू इस विवाद पर हाईकोर्ट ने भोपाल की फैमिली कोर्ट का रिकॉर्ड मांगा है। पूरा मामला एकतरफा तलाक के फैसले को चुनौती देने से जुड़ा हुआ है। इस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को तय की गई है।
यह मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह से जुड़ा है। ली एल्टन ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि अरुणोदय ने तलाक को लेकर उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी और उनके खिलाफ तलाक की एकतरफा डिक्री हासिल कर ली। याचिका में कहा गया है कि इस लिहाज से भोपाल कोर्ट का आदेश निरस्त किया जाए। कनाडा की निवासी ली एल्टन और अरुणोदय सिंह ने भोपाल में विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकरण कराई थी।
शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच आपसी तनातनी बढ़ गई। अरुणोदय ने अचानक 2019 के बीच आना-जाना भी बंद कर दिया। 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में ली एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया।
इस बीच ली एल्टन कनाडा जा चुकी थीं और उन्होंने अरुणोदय के खिलाफ भरण-पोषण और वैवाहिक संबंधों की पुनर्स्थापना का केस मुंबई में दायर कर दिया था। इस बीच 18 दिसंबर 2019 को ली एल्टन की जानकारी के बगैर भोपाल कुटुंब न्यायालय ने तलाक की एकतरफा डिक्री पारित कर दी।