राजधानी। रायपुर में एक बार फिर इनाम का लालच देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा अशोक नगर निवासी गृहणी कलावती यादव का है जब उन्हें 17 मई को मोबाइल पर मैसेज आया कि एयरटेल की ओर से उन्हें 2 लाख 85 हजार रुपए व पल्सर बाइक बतौर इनाम दिया जा रहा है।
मैसेज आने के अगले दिन कलावती को कॉल आता है जो अपने नंबर पर 500 रुपयों का रिचार्ज करवाती है उसके बाद अकाउंट की डिटेल मांगते हुए पैसा जमा कराने की बात कहकर जीएसटी के रूप में 8000 रुपये, फिर बैंक का लेवल बढ़ाने के लिए 15,600 रुपए ,इसी प्रकार विभिन्न बात कहते हुए कूल 1 लाख रुपए ऐंठ लेते है।
जब कलावती ने एयरटेल ऑफिस पहुँच अधिकारी से बात की तो उसे पता चला कि कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से की।
एसपी के निर्देशानुसार गुढ़ियारी थाना पुलिस ने दो मोबाइल धारकों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी अब भी कलावती से 22 हज़ार रुपयों की मांग कर रहे हैं। गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिए साइबर टीम को जानकारी दी गयी है जिसकी डिटेल आने के बाद आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाएगा।