रायपुर। कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ संघ अपनी लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। दरअसल कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य कर्मचारी वर्ग सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। इन्हीं में एक प्रदेश के कोटवार वर्ग भी है जो कोविड सेंटर समेत अलग-अलग जगहों में ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ ने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के वह काम करने को मजबूर हैं। इन सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि इनकी पूर्व से लंबित मांगो को वर्तमान सरकार के द्वारा वादा किये जाने के एक वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी कोटवारों में नाराजगी है और अपनी मांगों को लेकर एक बार भी शासन को ध्यानाकर्षण कराया।