रायपुर। कॉलेजों में उत्तर पुस्तिका वितरण का आज पहला दिन था। उत्तर पुस्तिकाएं लेने छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना यहां छात्रों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी ।
कॉलेजों में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखा गया था। अव्यवस्था को लेकर NSUI और ABVP ने चेतावनी दी थी और विश्वविद्यालय को चेतावनी देते हुए कहा था यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कल विश्वविद्यालय और कॉलेजों में जोरदार प्रदर्शन होगा।
आपको बता दें प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने और वितरण करने के लिए परीक्षा केन्द्र बुलाया जा रहा था। मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी विश्वविद्यालय के कुल सचिवों को पत्र लिखकर फटकार लगाई थी और इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन बताया था।
उच्च शिक्षा आयुक्त की फटकार के बाद पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने इसे लेकर सभी प्राचार्यों और केन्द्राध्यक्षों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है।