रायगढ़। कोरोना काल में एक से बढ़कर एक ठगी के धंधे शुरू हो गये हैं। कमाल की बात ये है कि अब कुछ शातिर IAS-IPS के नाम पर ठगी का कारोबार शुरू कर चुके हैं। फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर IAS-IPS के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कई IPS की फर्जी प्रोफाइल तैयार कर पैसे मांगने की खबर आ चुकी है, लेकिन अब IAS अफसरों को भी ठगों ने अपने निशाने पर ले लिया है। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के नाम पर भी फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर ठगी को कोशिश शुरू की गयी है। मामला सामने आने के बाद आईएएस अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराया है।
ALSO READ : ब्रेकिंग : चरित्र संदेह के चलते ससुराल वालों ने नवविवाहित को जलाया जिन्दा…. पति, ससुर समेत अन्य चार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पिछले एक-दो दिनों में कलेक्टर भीम सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर कुछ पैसे मांगे जाने की खबरें आयी थी, इसकी सूचना कलेक्टर भीम सिंह को जब हुई, तो उन्होंने खुद ही आगे आकर लोगों को इस फ्राड के बारे में बताया। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर इस फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए कहा है कि कुछ लोग उनके नाम पर पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि कुछ लोगों ने उनकी फर्जी प्रोफाइल बना ली है और पैसे की मांग कर रहे हैं। मैंने इसकी रिपोर्ट की है और एफआईआर भी दर्ज करायी है। कोई भी आपसे किसी भी कारण रूपये मांगे तो उस पर विश्वास ना करे।
ALSO READ : अगले तीन हफ्ते बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप – स्वास्थ्य मंत्री ; लॉकडाउन करेंगे तो कोरोना खत्म… ! ऐसी बात भी…