नई दिल्ली। गलवान घाटी से शुरू हुआ चीन का भारत पर हमला किसी न किसी तरीके से अब भी जारी है। हालांकि भारत ने किसी भी मामले में चीन को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है, जिसके चलते चीन अब साइबर अटैक की चाल चल रहा है। ताजा खुलासे में जानकारी सामने आई है कि भारत सरकार के एनआईसी में साइबर अटैक किया गया है और पीएम सहित विभिन्न मंत्रालयों की जरूरी फाइलें गायब हो गईं हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह ई-मेल साइबर हमला है, जिसमें एक लिंक ब्लिंक करता है और उसे क्लिक करते ही तमाम स्टोर डाटा गायब हो जाता है। साइबर सेल ने इस मामले को लेकर अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं गायब डाटा को रिस्टोर करने की कोशिश भी हो रही है, दूसरा यह कि इसके गायब होने के पीछे के कारण को भी समझने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले के बाद एनआईसी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो बेंगलुरु में एक अमेरिकी कंपनी से ये मेल आया था. जिसकी जानकारी आईपी एड्रेस से प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की कुछ कंपनियां करीब दस हजार भारतीयों पर नजर रख रही हैं, इनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता, खिलाड़ी, अभिनेता समेत कई हस्तियों के डाटा पर नजर रखी जा रही है। चीनी कंपनी इन सभी की हर हलचल को रिकॉर्ड कर रही है।
इस खुलासे का मुद्दा संसद में उठा था, जिसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से चीनी दूतावास में शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले को देख रही है।