रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेहद तेज है। आज भी प्रदेश में 3842 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 17 लोगों ने 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 81617 पहुंच गया है, जबकि 36580 लोग अभी कोरोना से प्रदेश में बीमार है। प्रदेश में आज कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या को देखें तो 3281 ने आज कोरोना को मात दी है, जिसमें से 2614 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि होम आइसोलेशन को 667 लोगों पूरा किया है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज –
रायपुर में आज 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
कुल 3,842 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं आज कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,281 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/NsYMVUQKmT
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 18, 2020