बिलासपुर। कोरोना काल की वजह से सियासी गलियारों में फैली मायूसी के बीच एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। काफी इंतजार के बाद बिलासपुर नगर निगम के लिए एल्डरमेनों की सूची जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि जारी सूची में कुल 11 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें से आधा दर्जन यानी कि 6 एल्डरमेन, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के करीबियों में शुमार हैं। उनमें शैलेंद्र जायसवाल, काशी रात्रे, दीपांशु श्रीवास्तव, अजरा खान के नाम शामिल हैं।
राजधानी के बाद सियासत पर रंग चढ़ाने वाले इलाकों में बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के अलावा रायगढ़ को प्रमुख हिस्सा माना जाता है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के नगर निगम में एल्डरमेन की नियुक्ति ने अब दूसरे शहरी सत्ता में अपेक्षाओं को हवा दे दी है। सत्ता के साथ संगठन के मोर्चे पर भी माहिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही उनके सहयोगियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सीएम बघेल जिस तरह से महत्व दे रहे हैं, उसे आगे की रणनीतिक पैतरे के तौर पर देखा जा रहा है।
बहरहाल बिलासपुर संभाग में मरवाही उपचुनाव की रणभेरी बजने का समय भी अब नजदीक आ गया है, लिहाजा सियासी रंग को तरोताजा किया जाना भी जरूरी हो गया है, ताकि संगठनात्मक एकजुटता के जरिए चुनावी जंग जीतने ज्यादा जोर आजमाईश किया जा सके।