रायपुर। राज्य के कुल 13 नगरीय निकायों में रणभेरी बजने का समय नजदीक आ चुका है। निर्धारित समय के मुताबिक दिसंबर में निर्वाचन होना है, लेकिन कोरोना काल के चलते चुनाव को लेकर किसी तरह की प्रशासनिक तैयारी नहीं हो पा रही है। शासन-प्रशासन इस समय कोरोना संक्रमण में इस तरह से उलझा हुआ है कि दूसरे जरूरी कामों के लिए वक्त तक निकालना मुश्किल पड़ गया है।
बता दें कि बीरगांव नगर निगम, भिलाई-चरौदा नगर निगम और दुर्ग के एक नगर निगम सहित कुल 13 निकायों का कार्यकाल समाप्त होने की स्थिति में आ चुका है। लिहाजा दिसंबर में चुनाव कराया जाना है। इसके लिए मतदाता सूची सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए समय नहीं निकल पा रहा है, जिसके चलते संबंधित जिलों के कलेक्टरों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में निर्वाचन कार्य अस्वाभाविक है, लिहाजा फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक निर्वाचन कार्य को किसी भी तरह से टाला जाए।
इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से किसी तरह आदेश सामने नहीं आया है। बता दें कि प्रदेश में मरवाही विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है, जिसके लिए तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि निर्वाचन को लेकर रूपरेखा सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि तय समय पर उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी है।