रायपुर। कोरोना का प्रकोप प्रदेश में लगतार जारी है. कोरोना ने प्रदेश में किसी को नहीं छोड़ा है , इसकी चपेट में प्रदेश के कई दिग्गज भी आ चुके हैं जिनमे डॉक्टर , पुलिसकर्मी , राजनेता से लेकर आमजान भी आ चुके हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर है की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ये जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर के दी है।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है की कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. रमन सिंह ने विगत दिनों संपर्क में आये लोगों से आव्हान किया है और कहा है की वे आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह भी कोरोना से संक्रमित थी , जो की अब ठीक हो गयी है।
मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 19, 2020