रायपुर। प्रदेश में बीते दो महीनों के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भयावह नजर आता है। ताजा हालात की बात की जाए तो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हजार के आंकड़े को लांघ चुकी है और एक लाख की तरफ तेजी से अग्रसर है। इस बीच अच्छी बात यह है कि अब प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पहले संक्रमण के मुकाबले स्वस्थ होने वालों का ग्राफ नीचे था, पर अब एक बार फिर इसमें उछाल आया है।
वास्तविक आंकड़ों की बात की जाए तो कुल संक्रमित 81617 के मुकाबले 44392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 36580 मरीजों का उपचार जारी है। हालांकि इस बीच अब तक 645 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें दो राय नहीं कि प्रदेश में हालात नियंत्रण में नहीं है, लेकिन होम आइसोलेशन की प्रक्रिया को शिथिल किए जाने के बाद लोगों को ज्यादा सुविधा होने लगी है।
अस्पताल जाने से खौफ
लोगों की मानें तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों को अस्पताल दाखिल होने में ज्यादा डर लगने लगा है। उनका मानना है कि बेहतर है कि संक्रमित होने के बाद अपने घरों में ही वे आइसोलेट हो जाएं और स्वास्थ्य लाभ लेते रहें। इससे कम से कम वे अपने लोगों के आसपास होने का अहसास करते रहते हैं, इससे ज्यादा बल मिलता है, जबकि अस्पताल में हालात ज्यादा बदतर हैं।