रायपुर। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर में लाॅक डाउन को लेकर ग्रेंड न्यूज ने एक दिन पहले ही खबर ब्रेक कर दी थी, जिस पर प्रशासनिक मुहर भी लग गई है। राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर जारी आदेश के मुताबिक 21 सितम्बर रात 9 बजे से 28 सितम्बर रात 9 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी, ताकि संक्रमण के चेन को किसी भी तरीके से तोड़ा जा सके। दोनों ही जिलों के कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
जारी आदेश के मुताबिक इस बार लाॅक डाउन के दौरान केवल आपात सुविधाओं की छूट मिलेगी। जिसमें दूध, एलपीजी, मेडिकल और पेट्रोल पंप है। इसमें भी पेट्रोल की सुविधा केवल आपात सुविधाओं में शामिल लोगों को ही मिलेगी।
RELATED NEWS : रायपुर और बिलासपुर में लगेगा 22 से टोटल लॉकडाउन…
राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर पहले भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन के दर्द से राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को मोहलत दे रखी थी, लेकिन वर्तमान हालात इस बात की इजाजत नहीं दे रहे हैं कि अब भी छूट बदस्तुर जारी रखी जाए, जिसके चलते राजधानी में सख्त लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है।
RELATED NEWS : राजधानी में लाॅकडाउन रहेगा सख्त… केवल आपात सुविधाओं को छूट… जानिए कैसा होगा