धमतरी। कोरोना का संक्रमण लगातार प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. इससे स्थिति चिंता जनक होती जा रही है। प्रशासन लोगों को जागरुक करने और नियमों के साथ रहने की हिदायत दे रहा है। लेकिन फिर भी स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही। प्रदेश सरकार ने बैठक कर संक्रमण की संख्या के आधार पर ज़िलों में कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया था।
इसी कड़ी में धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज ज़िले के व्यापारियों के साथ बैठक लेकर लॉकडाउन पर चर्चा की और लॉकडाउन का एलान कर दिया है। जारी आदेेश के अनुसार 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
आपको बता दें की धमतरी जिले के शहरी क्षेत्र में 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी, भखारा और आमदी शामिल है। वहीं अब लॉकडाउन लागू किया है। इस दौरान सब्जी, फल, किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं दूध, पेट्रोल पंप, मेडिकल और गैस एजेंसी खुली रहेंगी।
ज्ञात हो की प्रदेश में अब तक राजधानी रायपुर , बिलासपुर , राजनांदगाव, मुंगेली सहित कई अन्य शहरों में लॉकडाउन लग चुका है। जिससे अब कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम हो सकती है।