कांकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के द्वारा क्षेत्र जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल से संबंध में जारी केन्द्रीय तथा राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर जावे, जब भी घर से बाहर निकले मुंह और नाक को मास्क से ढककर निकले तथा बाहर से आने के बाद साबुन से हाथ को बार-बार धोवे जहां तक संभव हो गरम पानी पीये तथा आयुष विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार काढ़ा बनाकर या अस्पताल से मिलने वाले काढ़ा को सेवन करे, संभव हो तो चेहरे, मुह तथा नाक को मास्क से ढक रखे, तथा हो सके तो भाप भी ले। सर्दी खासी, बुखार होने पर तत्काल अस्पताल जाकर ईलाज करवाये। वर्तमान परिस्थितियों में बचाव ही उपचार है जब तक हम बचे रहेंगे हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा। उन्होंने पुनः अनुरोध करते हुए कहा कि महामारी नियम कानून से नहीं बल्कि हमारी जागरूकता से नियंत्रित होगा।
कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते दबाव को देखते हुए विधायक शोरी ने निवास में आने वाले आगुन्तको से विशेष रूप से अपील किया कि प्रत्यक्ष भेेंट अतिआवश्यक होने पर ही निवास स्थल कार्यालय पर आये अन्यथा कार्यालय के मोबाईल नं. 7970294252 में सम्पर्क कर समस्या को अवगत करवाये। आपके द्वारा मोबाईल की सूचना पर हमारे कर्मचारी के द्वारा उक्त समस्या को दर्ज किया जायेगा जिसका मेरे द्वारा नियमित रूप से परीक्षण कर जिसके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को तत्काल निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने यह आश्वस्त करते हुए कहा कि मोबाईल पर दर्ज कराये गये शिकायत अथवा अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही करने का प्रयास होगा तथा यह मोबाईल नंबर 24X7 सेवा के लिए चालू रहेगा ।