अंबिकापुर। कोरोना की चेन तोड़ने सोमवार रात नौ बजे से निगम क्षेत्र में सात दिनों का लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। इस दौरान शराब दुकानें नहीं खुलेगी। ऐसे में शराब की दिक्कत न हो इसका भी प्रबंध करना लोगों ने शुरू दिया है। रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे जार में भरी शराब जब्त किया। आरोपित द्वारा 18 बोतल शराब खरीद कर उसे जार में भरकर स्कूटी से घर ला रहा था। स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।
ALSO READ : LOCKDOWN BREAKING : प्रदेश में लगातार विभिन्न जिलों में किया जारहा तालाबंदी… अब इस जिले में भी 22 से 29 सितंबर तक पूरी सख्ती के साथ रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन… जानिए क्या रहेगा खुला क्या बंद
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब दुकान से शराब की बोतल खरीद नजदीक में ही उसे पानी रखने वाले जार में भरा रहा है। आरोपित द्वारा कुछ अनजान लोगों से भी शराब खरीदकर उसका स्टोरेज कर स्कूटी से ले जाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी मिलते ही सीएसपी एसएस पैकरा के नेतृत्व में दो प्रशिक्षु डीएसपी व उपनिरीक्षक रुपेश नारायण को संबंधित युवक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। जानकारी के आधार पर युवक को स्कूटी समेत पकड़ लिया गया। स्कूटी के सामने रखे जार को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब भरी थी। उन्होंने बताया कि आरोपित अंबिकापुर के डीसी रोड निवासी अजीत सिंह 34 वर्ष है, उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं लॉकडाउन के मद्देनजर शराब के अवैध तरीके से बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।