रायपुर। राजधानी रायपुर में डायल 112 में तैनात आरक्षक के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा करने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल 10वीं-12वीं के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित, जाने कितने बजे जारी किए जाएंगे परिणाम
मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है जहां इवेंट मिलने की सूचना पर डायल 112 में तैनात आरक्षक खूबलाल साहू सुबह करीब 8:40 को शुक्रवारी बाजार पहुंचे। वहां कान्हा मिश्रा के घर पर जागेश्वर साहू और हरीश साहू नामक युवक गाली गलौच कर रहे थे। आरक्षक खूबलाल ने उन्हें रोका तो जागेश्वर साहू आरक्षक से ही विवाद करने लगा।
ALSO READ : VIDEO : सरकार की घोषणा याद दिलाने विद्या मितान हड़ताल पर, कर रहे नियमितीकरण की मांग… कहा- मांगो पर अमल नहीं तो लॉकडाउन में भी जारी रहेगा प्रदर्शन
इसके बाद आरक्षक खूबलाल ने तत्काल थाना पेट्रोलिंग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पेट्रोलिंग आरक्षक गौरीशंकर साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। खूबलाल ने बताया कि जागेश्वर साहू ने सब्जी काटने का चाकू व पंच रखा था जिसे लेने का प्रयास किया गया तो उसने आरक्षक से अश्लील गाली गलौच करते हुए छीना झपटी शुरू कर दी। उसने आरक्षक खूबलाल के हाथ में कोहनी के पास दांत से काट दिया और थाना पेट्रोलिंग आरक्षक गौरीशंकर के चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया। आरोपी ने आरक्षकों के साथ हाथापाई भी की। इसमें हरीश साहू नामक व्यक्ति ने भी उसका साथ दिया।
गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि आरोपी ने आरक्षक की वर्दी भी फाड़ी है जिसके बाद अब आरक्षक खूबलाल की शिकायत पर जागेश्वर व हरीश साहू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के कुछ देर बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।