अमेरिका में चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जहर देकर मारने की नाकाम कोशिश हुई है। व्हाइट हाउस में इस जहर को एक खत के जरिए पहुंचाया गया था । कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस सप्ताह के शुरुआत में एक पैकेट की छानबीन की जिसमें रिसिन नाम के जहर की पुष्टि हुई है। जहर की पुष्टि के लिए दो जांच की जा चुकी है।
क्या होता है रिसिन नामक जहर ?
रिसिन बेहद घातक तत्व होता है जिसे कास्टर बीन्स से निकाला जाता है. इसका उपयोग आतंकी हमलों में किया जा चुका है. इसका उपयोग पाउडर, धुंध, गोली या एसिड के रूप में किया जा सकता है. यदि किसी के शरीर में यह जहर प्रवेश कर जाता है तो पेट-आंतों में जलन के अलावा यह आतंरिक रक्तस्त्राव का कारण भी बनता है. इसके कारण व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
कैसे हुई जहर की जांच ?
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार कोई भी पत्र या पार्सल व्हाइट हाउस पहुंचती है, तो राष्ट्रपति तक पहुंचने तक उसकी गहन जांच की जाती है. जिस पर अंदेशा होता है उसे अलग कर लिया जाता है. जांच अधिकारियों ने रिसिन को बहुत घातक जहर बताया है।
कहां से आया घातक जहर ?
अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि पैकेज संभवतः कनाडा से अमेरिका भेजा गया है। इस मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि अमरिकी खुफिया एजेंसी कनाडा के साथ मिलकर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने इस पैकेट को कुरियर किया।?