रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना ने अपना विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। ताजा परिस्थितियों में प्रदेश में अब तक 84 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है, तो 664 लोगों की जान भी जा चुकी है। इस बीच 46 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को पहुंच चुके हैं, तो 37 हजार से मरीज अब भी उपचारित हो रहे हैं।
इस बीच जो 46 हजार से ज्यादा मरीज हुए हैं, प्रदेश के लिए बेहद खुशी का विषय है, लेकिन वर्तमान हालात और परिस्थितियों को लेकर रायपुर एम्स के डायरेक्टर डाॅ0 नीतिन एम. नागरकर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्वस्थ हो चुके मरीजों के दोबारा संक्रमित होने के खतरे को भांपते हुए सतर्कता बरते जाने की हिदायत दी है।
डाॅ. नागरकर का कहना है कि कोविड-19 को लेकर अभी अध्ययन जारी है। इसकी वास्तविक परिणिति को लेकर अभी तक सही तर्क या विश्लेषण सामने नहीं आ पाया है, जो कि स्वाभाविक भी है। जारी शोध में इन तथ्यों से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी जुटाई जा रही है। बहरहाल इस वीडियो के माध्यम से पूरी बात को आसानी से समझा जा सकता है।
https://youtu.be/jUeuZqXL9v8