इंदौर। कोरोना संक्रमण काल में लापरवाही की तमाम सीमाएं पार हो रही हैं। जिन्हें कोरोना वारियर्स कहते हुए सम्मानित किया जा रहा है, उनसे लापरवाही की ऐसी उम्मीद तो नहीं की जा सकती, लेकिन सामने आई सच्चाई चीख-चीखकर गवाही दे रही हैं, कि लापरवाही की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक अस्पताल में रखे कोरोना संक्रमित मरीज के शव को चूहे कुतर गए। अब इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि जैन कॉलोनी के एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। प्रक्रिया पूरी किए जाने के नाम पर उनकी लाश को अस्पताल में रोककर रखा गया था, जिसे चूहों ने कुतर दिया। इस लापरवाही की वजह से आक्रोशित परिजनों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।