रायपुर। राजधानी के जोरापारा इलाके में बीते दिनों गोली चलने की खबर सामने आई थी। पुलिस ने तफ्तीश की, तो खबर सही निकली। बताया जा रहा है कि मौदहापारा थाना पुलिस ने अंकित यादव उर्फ शेरा को इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अंकित ने जोरापारा इलाके में बूढ़ापारा निवासी अजय पिसुडे पर फायर किया था, लेकिन उसका निशाना चूक गया, जिसकी वजह से अजय की जान बच गई।
अजय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि अंकित महादेव घाट के आसपास देखा गया है, जिस पर पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में महादेवघाट पहुँची और उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिस्तौल संजय रक्सेल की थी, जो वारदात के बाद उसको जाकर दे दिया था, इस बड़े खुलासे के बाद संजय रक्सेल के सभी ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन संजय रक्सेल फरार हो चुका था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि अजय से जुए के पैसे वसूलने के लिए उसपर फायर किया था।