गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना प्रदेशभर से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वही लगभग ज़िले में दस लोगों की मृत्यु हो चुकी है ऐसे हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिला प्रशासन ने भी जिले में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला प्रशासन ने 23 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान सिर्फ दूध, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। वहीं, बाकि सभी दुकानें बंद रहेंगी