रायपुर। आवश्यक वस्तुओं की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य विभाग द्वारा आज कार्यवाही करते हुए कैट के प्रदेश महामंत्री जीतेंद्र दोषी की फर्म शीतल एजेंसी को सील कर स्टॉक को जप्त कर लिया गया है। शीतल एजेंसी द्वारा 50 किलोग्राम के पैकेट को 1800 रुपये से 2100 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से बेचकर मुनाफाखोरी कर कालाबाजारी की जा रही थी जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्यवाही की है।
खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि 21 सितंबर को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए जिसमे पांचों दुकान को सील कर स्टॉक को जप्त कर लिया गया है। भदौरिया ने बताया कि उक्त संस्थानों के विरुद्ध विधिक प्रकरण दर्ज कर सक्षम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।
आपको बता दे कि आलू की आपूर्ति कम होने से लोक-डाउन एवं जनमानस की सुविधा हेतु 30 रुपये किलो की दर से शासन के नियंत्रण में आलू का वितरण कराया गया, जबकि लगातार आम जनता से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि खुले बाजार में उसी आलू को 60 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है, उक्त शिकायत प्राप्त होने के बाद शीतल एजेंसी सहित 5 दुकानों पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही कर शीतल एजेंसी से 471 कट्टा आलू जप्त किया गया ।