बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर एक ग्रामीण की सोमवार देर रात हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पर पुलिस का मुखबिर होने का संदेह था। उसके ऊपर रॉड और धारदार से हमला किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
ALSO READ : LOCKDOWN : छत्तीसगढ़ में अब यहां लॉकडाउन की बारी… इस जिले में लगा 5 दिनों का टोटल लॉकडाउन… कलेक्टर ने जारी किया आदेश… देखिए क्या रहेगा खुला क्या बंद
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुतकेल निवासी दासर रमन्ना की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात 15 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बोरिंग वाली रॉड और धारदार हथियार से पीट-पीट कर दासर की हत्या की है। उसके सिर और अन्य हिस्सों में वार किया गया है।
ALSO READ : नाले में तैरती मिली 10 साल की बच्ची की अर्धनग्न लाश… 24 घंटे पहले हुई थी लापता… हत्या की आशंका
परिजनों में दहसत का माहौल
माओवादियों के डर से परिजन थाने में शिकायत दर्ज नहीं करा रहे। ग्रामीण घटना स्थल से शव लेकर गांव आए। परिजनों ने घटना की सूचना थाने में दी है। लेकिन अपराध दर्ज नहीं कराई। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।
ALSO READ : सिर पर पत्थर पटक-पटक कर अज्ञात बादमाशों ने की युवक की हत्या… इलाके में फैली सनसनी
सितंबर में दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की कर चुके हैं हत्या
बीजापुर में नक्सली 31 अगस्त से 21 सितंबर के बीच दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की हत्याएं कर चुके हैं। 31 अगस्त को नक्सलियों ने अगवा किए गए सहायक सब इंस्पेक्टर नागैय्या कोरसा का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी। इसके बाद 18 सितंबर को एक सीएएफ जवान को मार दिया। फिर पूर्व सिपाही को अगवा कर मार दिया।