कोरबा। मंगलवार को हसदेव नदी में बह गए सीतामढ़ी के दोनों बच्चों की तलाश पुलिस व गोताखोर ने बुधवार को शुरू की।रात हो जाने की वजह से उफनती हसदेव में बच्चों को तलाशना काफी मुश्किल रहा। आज सुबह फिर बच्चों की तलाश नदी में शुरू की गई। काफी कोशिशों के बाद सुबह एक बच्चे का शव बरामद हुआ।
also read : पूनम पांडे ने अपने पति पर लगाया यह गंभीर आरोप, गोवा में हुई पति की गिरफ्तारी
दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। एक बच्चे आयुष का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और तलाश में जुटे लोगों की भी आंखें छलक उठीं। शव को परिजनों के सुपुर्द करने पुलिस वैधानिक कार्यवही कर रही है।
also read : रायपुर : महिला सहकर्मी की बेटी को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार… गर्भपात होने पर हुआ खुलासा, अपराध दर्ज
बता दें कि सीतामणी हटरी के पास निवासी दीपांशु सोनी पिता जितेंद्र सोनी 11 वर्ष व आयुष केंवट पिता शिव केंवट पांच वर्ष व एक और किशोर मंगलवार को सीतामणी रेत घाट के पास हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे। नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में ये अपने आप को संभाल नहीं सके और बहने लगे।
तीसरा बच्चा तैरकर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन दीपांशु और आयुष बह गए। बचकर बाहर निकले बच्चे ने आसपास लोगों को इसकी जानकारी दी और देखते-देखते स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना उपरांत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची व गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोज नदी में शुरू की थी।