रिपोर्ट- नागेंद्र निषाद, अभनपुर
अभनपुर में कोरोना पॉजिटिव के शव को बिना किसी सुरक्षा के पहले अस्पताल और फिर श्मशान घाट ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उपरवारा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतराकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ अस्पताल भेज दिया। अस्पताल प्रबंधन ने युवक के शव का पहले कोरोना टेस्ट कराया जिसमे वो पॉजिटिव निकला इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को ये कह दिया कि जहां से शव लाए हो वहीं ले जाओ। इसी गलतफहमी के कारण शव वापस चीरघर ले जाने के बजाए परिजन श्मशान घाट ले आए। जहां अंतिम संस्कार की क्रिया शुरु की गई। लेकिन कोरोना पॉजिटिव का शव जब चीरघऱ नहीं पहुंचा तो हंगामा हुआ आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन की टीम मृतक के गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए वापस ले अस्पताल ले आई। इन सब के बीच पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों की घोर लापरवाही सामने देखने को मिली है। क्योंकि जिस शव को अस्पताल ले जाने और वहां से पीएम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंपने का काम पुलिस का था वो उसने नहीं किया और तो और बीएमओ अब ऐसी किसी भी तरह की घटना से इनकार कर रही है।इस घटना के बाद श्मशान घाट में मौजूद लोगों समेत ट्रैक्टर चालक के कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा बढ़ गया है।
कोरोना लापरवाही: कोविड पॉजिटिव का शव घूम रहा था गांव-गांव, जिम्मेदार बेखबर, जब पता चला तो…
Leave a comment