रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के 186 दिनों के बाद की स्थिति भयावह है। रोज सामने आ रहे आंकड़ों में मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया है, उसमें 2736 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, तो एक ही दिन में कोरोना की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 718 लोगों की जान जा चुकी है तो कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार पार हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन करीब 91 हजार मरीजों में से 52001 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो राहत का विषय है, लेकिन प्रदेश में अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 38198 है, जो काफी चिंतनीय है।
राजधानी रायपुर की स्थिति बेहद चिंतनीय है। प्रदेश के सभी जिलों के मुकाबले अकेले राजधानी में हर दिन बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का क्रम अनवरत जारी है। ताजा स्थिति की बात की जाए तो मंगलवार देर रात तक नए 958 संक्रमितों के साथ कुल संख्या 29148 हो चुकी है। इनमें से 18917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, तो 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 9892 है।