रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि जैसे- जैसे आबादी और महानगरीय संस्कृति का विकास हो रहा है, उसी तरह तेजी के साथ पेशेवर अपराधी भी यहां अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके अलावा इस बात का भी अंदेशा है कि आतंकी और नक्सली भी यहां अपनी दखल बढ़ा सकते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस ने महानगरीय अपराधों से निपटने के लिए विशेष कमांडो टीम के गठन का फैसला लिया है। यह कमांडो टीम क्रैक कमांडो के नाम से जानी जाएगी।
इन्हें विशेष रणनीतिक कुशलता और दक्षता के लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी। इनकी ट्रेनिंग महानगरों में किसी भी तरह की बड़ी अपराधिक और आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिहाज से इनमें कुशलता लाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से आज इस आशय का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के साथ इस विशेष टीम में शामिल होने के इच्छुक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस विशेष टीम में छत्तीसगढ़ पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक से लेकर अधिकारी हिस्सा ले सकते हैं।इच्छुक पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को विशेष टीम में शामिल होने के लिए आवेदन अपने बायोडाटा के साथ पुलिस महानिदेशक के निज सहायक कार्यालय में जमा करना होगा।
आपको बता दें कि DGP डीएम अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं औद्योगिक नगरी दुर्ग भी महानगर का स्वरूप ले चुकी है, महानगर की तर्ज पर बड़े बड़े गिरोह द्वारा अपराध घटित किए जाते हैं। वहीं इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में असामाजिक तत्व, आतंकवाद एवं नक्सल गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति अथवा गिरोह इन महानगरों में कोई अप्रिय घटना या अपराध करेंगे ।
ऐसे अपराधियों ,असामाजिक तत्व, आतंकवादियों एवं नक्सल गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध व्यक्ति एवं समूह के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई किए जाने हेतु कमांडो टीम का गठन किया जा रहा है।
DGP अवस्थी ने कहा कि इस टीम में जिला पुलिस बल एवं प्रशिक्षण संस्थानों के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे जिन्हें विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी।डीजीपी अवस्थी ने टीम में शामिल होने के इक्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों से आवेदन सहित बायोडाटा पुलिस महानिदेशक के निज सहायक कार्यालय में भेजने का आदेश जारी किया है।
मिशन पूरा करने के बाद ही लौटती है क्रेक कमांडो की टीम –
ये टीम माओवादियों के इनपुट मिलने पर उनके क्षेत्र में घुसकर उनको मार गिराने में एक्पर्ट हैं. इस टीम ने कई बड़े माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर रखा है. क्रेक कमांडो की टीम में एसटीएफ के अलावा अन्य सुरक्षा बलों के जवान होते हैं, जो नक्सलियों की मांद में घुस कर उन्हें मार गिराने की कामियाब रखते हैं. छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी की माने तो क्रेक कमांडो की टीम माओवादियों के टॉप लीडर को मारने में एक्पर्ट है. इस टीम को जो भी टास्क दिया जाता है, वो उसे पूरा करके ही वापस लौटते हैं. ये टीम अभी तक किसी भी मिशन में असफल नहीं हुए है. पिछले कई नक्सल ऑपरेशन में इस टीम को माओवादियों के खिलाफ सफलताएं मिल चुकी है.