मुंबई। बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बाद अब टीवी कलाकारों के नाम भी ड्रग मामले की जांच में सामने आने लगे हैं। मुंबई NCB की टीम ने आज दो टीवी कलाकारों को पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया है। इनके नाम है अबिगैल पांडे और सनम जोहर।
also read : पुलिस को मिली कामयाबी : सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न अपलोड करने वालो को पुलिस ने धरदबोचा… दो अधेड़ सहित तीन गिरफ्तार….
ड्रग पैडलर केजे उर्फ करमजीत और संकेत की पूछताछ में अबिगैल पांडे और सनम का नाम सामने आया है। केजे कई टीवी स्टार और बॉलीवुड स्टार को ड्रग्स सप्लाई किया करता था ऐसा NCB को जांच के दौरान पता चला है।
also read : पूनम पांडे ने अपने पति पर लगाया यह गंभीर आरोप, गोवा में हुई पति की गिरफ्तारी
इनके बयानों के आधार पर आज पहले सुबह मुंबई एनसीबी ने इनके घर रेड की और फिर इन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों से पूछताछ जारी है। इनका नाम केस नम्बर 16/20 में सामने आया है जिसमें तमाम ड्रग पैडलर अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में अब तक 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुंबई एनसीबी जोन के अफसर समीर वानखेड़े और उनकी टीम एनसीबी हेडक्वाटर मुंबई में इनसे पूछताछ कर रही है।
also read : रायपुर : महिला सहकर्मी की बेटी को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार… गर्भपात होने पर हुआ खुलासा, अपराध दर्ज
वही दूसरी तरफ गेटवे ऑफ इंडिया के पास एनसीबी गेस्ट हाउस में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम जांच में जुटी है. जया साह, सुशांत की पूर्व टेलेंट मैनेजर की कई स्टार के साथ ड्रग चैट सामने आ चुकी है, रिया चक्रवती के साथ, श्रद्धा कपूर के साथ सीबीडी ऑयल और नम्रता शिरोडकर के साथ एमडी की चैट सामने आ चुकी है।
also read : दर्दनाक हादसा : ट्रांसफार्मर में चिपक कर बुरी तरह से झुलसा यवक, मौके पर मौत
यही नहीं जया साहा की चैट फिल्ममेकर मधु मांटेना के साथ भी 22 जून 2020 की एक ड्रग चैट है। इसलिए जया साहा, मधु और क्वान के सीईयो ध्रुव से आज पूछताछ चल रही है, ध्रुव का अब तक कोई डायरेक्ट ड्रग कनेक्शन सामने नहीं आया है पर कंपनी के रूल्स, एथिक्स, मैंनेजमेंट के बारे में इनसे पूछताछ चल रही है।