बिलासपुर। एनसीआरबी की सूचना पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में प्रदेश में अब तक लगभग दर्जन भर आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सब पर आरोप था कि इन्होंने चाइल्ड पोर्न सोशल मीडिया में अपलोड किया था।
also read : शर्मनाक : पॉलिथीन में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप
इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है। ऐसे मामलों में आईटी एक्ट की धारा 67बी0 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है।
सोशल मीडिया में बच्चों और महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए दो आरोपियों में अधेड़ से भी ज्यादा उम्र के हैं।
also read : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई : लॉकडॉउन के दौरान अवैध शराब लाते दो व्यक्ति गिरफ्तार… 1.80 लाख कीमत की 28 पेटी मदिरा सहित वाहन जप्त
पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों (1) एएन तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी उम्र 58 साल निवासी बंधवापारा (2) कृष्णा सूर्यवंशी पिता जवाहर सूर्यवंशी 48 साल निवासी बंधवापारा (3) राहुल सोनी पिता संजय सोनी उम्र 21 साल निवासी चांटीडीह सरकंडा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करना स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
also read : रायपुर : युवती की फोटो पोस्ट करने वाले युवक को लात घूसों से पीटा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सरकंडा पुलिस ने यह कार्रवाई एनसीआरबी दिल्ली की सूचना के आधार पर की है। एनसीआरबी की टीम ने सोशल मीडिया में बच्चों और महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिलासपुर पुलिस को पत्र लिखा था।
also read : दर्दनाक हादसा : ट्रांसफार्मर में चिपक कर बुरी तरह से झुलसा यवक, मौके पर मौत
एनसीआरबी की टीम द्वारा पत्र में दिये गए आईपी एड्रेस के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 67 क , 67 ख आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की।