रायपुर। राजधानी रायपुर में सख्त लॉकडाउन के दूसरे दिन बुधवार को गली मोहल्लों में बेवज़ह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करने पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सड़को पर उतारा गया है। टीम जैस्तंभ चौक से राजधानी के गली मोहल्लों में नजर रखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों में बेवजह घूमने वालों के ऊपर कार्रवाई कर रही है। पेट्रोलिंग टीम में पुलिस के जवानों को बाइक में सड़कों पर उतारा गया है। इसमें भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 21 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 28 सितम्बर रात्रि तक सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। रायपुर के तर्ज पर बिलासपुर में भी नियमों का पालन कराया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 40 पाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वही मंगलवार को कलेक्टर डॉक्टर एस भर्ती दासन व एसएसपी अजय यादव के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकली गई।
लगातार प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद शासन-प्रशासन में बैठे हुए लोंगो द्वारा गंभीरता दिखाते हुए शहर में सख्त लॉकडाउन लागु किया गया है। इस बार के लॉक डाउन में किराना व सब्जी को अतिआवश्यक सेवाओं से बाहर कर दिया गया है।