रायपुर। जिले के धरसींवा ब्लॉक में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई। हादसा सांकरा चौक के पास हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया और पलट गया। जब हादसा हुआ, ट्रक की रफ्तार तेज थी। इस वजह से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से बिखर चुका था। आवाज सुनकर लोग जमा हो गए। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
ALSO READ : हादसा : तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर… मौके पर बाइक सवार की मौत
धरसींवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ट्रक के अंदर ही ड्राइवर मृत अवस्था में पड़ा था। ट्रक के टूटे पार्ट्स में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया था। क्रेन बुलवाई गई। कुछ लोगों की मदद से ट्रक का मलबा हटाया गया। करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
ALSO READ : यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा, दिवाली और छठ पर घर जाना होगा और आसान… रेलवे चलाएगा 100 नई स्पेशल ट्रेनें
ड्राइवर की पहचान यूपी के बिजनौर के रहने वाले नाथीराम के रूप में हुई। रायपुर के उरला इलाके से वो लोहे के रॉड लेकर हरिद्वार जा रहा था। ट्रक सड़क के किनारे कैसे टकराया, इसकी जांच पुलिस कर रही है।