रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के बीच रायपुर की आधी से ज्यादा आबादी को कल शाम पानी नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शहर के लगभग 27 पानी टंकियों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी मिली।
जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को CSEB ने 23 केवी लाइन के लिए सीटीपीटी विस्थापन के चलते शटडाउन किया है , जिसके कारण शहर के 27 पानी टंकियों में 6 घंटे तक शटडाउन के चलते। प्लांट के सभी मोटर बंद रहेंगे और शुक्रवार को शहर की 27 टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी ।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित –
डगरिया , गंज , गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर , शंकर नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, मठपुरैना, लालपुर, अवंती विहार, हीरापुर, दलदल सिवनी, चांगोराभाठा , डीडी नगर, ईदगाह भाटा , सरोना, कबीर नगर, भारत माता चौक, हीरापुर , कोटा, एम्स ,खमतराई की टंकियों में जलभराव नहीं होगा जिसके चलते आमजन तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।