Contents
जांजगीर चांपा । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन का सिलसिला जारी है। वही खबर आरही है कि अब जांजगीर चांपा में भी हफ्ते भर के लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। जिला कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जांजगीर-चांपा में आज से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ALSO READ : बड़ी खबर : नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला… केवल इन्हें मिलेगी मंदिर में प्रवेश की अनुमति, पढ़े पूरी खबर
जिले के 15 नगरीय निकायों सहित 37 गांवों को कंटेंटमेंट जोन किया गया है। लॉकडाउन का जायजा लेने आज कलेक्टर और एसपी टीम के साथ निरीक्षण करने सड़कों पर निकले। नियम का पालन न कर अनावश्यक घूमने वालों कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि राज्य के दर्जन भर से अधिक जिलों में लॉकडाउन लग चुका है।