कोरबा। सघन वन वाले कोरबा प्रक्षेत्र में वन्य जीवों की विविध प्रजातियां निवास करती हैं। यहां के जंगलों में विशाल अजगरों सहित कई तरह के विषैले सर्प बड़ी तादात में पाए जाते हैं। यह सर्प आए दिन आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जाते हैं। कई बार लोग इन्हें देखकर भयभीत होते हैं और मारने की कोशिश भी करते हैं। अक्सर स्नैक रेस्क्यू टीम इन्हें बचाती है और फिर इन्हें घने जंगलों में सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर छोड़ा जाता है। एक ऐसा ही अजगर जंगलों से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। यहां लोगों की नजर उसपर पड़ी तो उन्हों अजगर को एक रस्सी से बांध दिया और उसे घसीटने लगे। रात गस्त पर निकली पुलिस टीम ने युवकों को जब यह करते देखा तो उनसे अजगर को छुड़वाया और वन विभाग को उसे सौंपा गया।
ALSO READ : बड़ी खबर : नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला… केवल इन्हें मिलेगी मंदिर में प्रवेश की अनुमति, पढ़े पूरी खबर
शहर की रिस्दी बस्ती के एक घर में कहीं से एक अजगर घुस आया। कुछ युवकों ने किसी को बुलाने के बजाए खुद ही सांप को पकड़कर उसे रस्सी से बांध दिया और घसीटते हुए लेकर जा रहे थे। रात की गश्त पर निकली पुलिस विभाग की पेट्रोलिंग टीम की नजर उन पर पड़ी। आरक्षक तिलक पटेल ने वाहन कर युवकों को रोका और पूछताछ की। युवकों ने बताया कि इस तरह वे अजगर को दूर कहीं छोड़ने जा रहे हैं।
ALSO READ : रायपुर BREAKING : लॉकडाउन के चौथे दिन आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई… 350 नग अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ़्तार
आरक्षक ने युवकों को समझाया कि आस पास छोड़ने से ये पुनः वापस आएगा और यह तरीका सही नहीं है। इसके बाद आरक्षक ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जितेंद्र ने पहले अजगर को रस्सी से बंधे फंदे से छुड़ाया फिर सभी को समझाया कि इस तरफ रस्सी से बांधने से सांप का दम घूट सकता है। घसीटने से उसकी त्वचा छिल सकती है। इसके बाद अजगर की जांच के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया।