रायपुर। रायपुर में आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सप्ताहभर के भीतर आबकारी विभाग को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम में रायपुर आबकारी विभाग ने आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम लखौली के श्री ढाबा में दबिश दी और 140.920 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी. त्रिपाठी के निर्देशन में एवं उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में दिनांक आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती नीलम किरण सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग जिला रायपुर की टीम द्वारा ग्राम लखोली में श्री ढाबा में मशाला पाव 624 नग 112.320 लीटर, कल्सबर्ग बियर 36 बोतल, मेकडोवाल 03 बोतल 2.500 लीटर तथा आई,बी,के 15 नग पाव 2.700 लीटर कुल मात्रा 140.920 लीटर मदिरा जप्त कर 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। छापामार कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक घसीराम आड़े ,आबकारी उपनिरीक्षक पंकज कुजुर, आबकारी उपनिरीक्षक अरविंद साहू एवं ड्राइवर रितेश तथा आबकारी स्टाफउपस्थित रहे।