रायपुर। राजधानी सहित रायपुर जिले में 22 सितंबर से जारी लाॅक डाउन 28 सितंबर तक जारी रहेगा। ग्रेंड न्यूज ने लाॅक डाउन के पांचवे दिन इस बात को लेकर खबर प्रकाशित किया था कि राजधानी के लोग बेहद संयमित तरीके से इस बार लाॅक डाउन का पालन कर रहे हैं। लाॅक डाउन की समयावधि 28 सितंबर को समाप्त होगी, इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या लाॅक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा।
RELATED NEWS : लाॅक डाउन में संयमित राजधानी… संयम का आज पांचवा दिन… दो दिनों बाद क्या
इस गहन चिंतन के विषय को लेकर प्रदेश के कद्दावर मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर का बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन का अंतिम दिन 28 सितंबर है। इसी दिन लाॅक डाउन को लेकर समीक्षा की जाएगी और फिर निर्णय लिया जाएगा कि लाॅक डाउन यथावत रखा जाएगा, या फिर इसमें किसी तरह का परिवर्तन किया जाएगा या फिर लाॅक डाउन समाप्त कर दिया जाएगा।
बता दें कि जिला प्रशासन ने इस बार लाॅक डाउन की घोषणा के साथ ही सख्त कदम उठाए हैं। इस मर्तबे राशन, किराना, सब्जी और पेट्रोल पर भी प्रशासन ने सख्ती बरती है, जिसकी वजह से राजधानी में बिना वजह तफरी करने वालों पर नकेल कसा हुआ है।