रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान नक्सल समस्या, उप-निरीक्षक और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध, कानून व्यवस्था और राजनीतिक प्रकरण वापसी विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री साहू ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान गृह मंत्री साहू ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखें और एफआईआर के बाद जल्द से जल्द मामले की जांच करवाएं। पुलिस अस्पतलों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। वहीं, प्रदेश में सट्टा और चरस के काले कारोबार पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान अधिकारियों और मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच जिलों में पुलिस स्कूल खोलने और प्रस्तावित पुलिस पेट्रोल पंप को जल्द से जल्द खोलने को लेकर भी चर्चा हुई।