रायपुर। रायपुर में पदस्थ डीएसपी की मौत को दो दिन भी नहीं बीता कि आज सुबह सिविल लाइन रायपुर में पदस्थ हेड काॅन्सटेबल जिंदगी की जंग हार गए। दो दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल दाऊलाल चंद्राकर की कोरोना रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्हें पाॅजिटिव बताया गया था। देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर एम्स अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसे ली।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोग इस खौफनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं मौतों का क्रम भी टूटने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा स्थिति में केवल राजधानी से 378 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रदेश में अब तक 776 लोग इस महामारी की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार चुके हैं।
डरना नहीं लड़ना है, कोरोना को हराना है
कोरोना वायरस ऐसी महामारी है, जिसकी वजह से पूरा विश्व अव्यवस्थित हो गया है। भारत में संक्रमण की स्थिति भयावह है, लेकिन अब इसमें भी सुधार की गुंजाइश नजर आने लगी है। हालांकि छत्तीसगढ़ में स्थिति को नियंत्रित नहीं कहा जा सकता। इसके बाद भी इस महामारी से डरना नहीं है, बल्कि इससे लड़ना है और कोरोना को हराना है। यह तभी संभव है जब दिशा-निर्देशों का पालन होगा। खुद को सुरक्षित रखकर, दूसरों को सुरक्षित रहने में मदद करना ही इस महामारी को हराने का सबसे बड़ा हथियार है।