कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। इसकी चपेट में सियासी हस्तियां भी आ रही हैं। मंत्रियों और विधायकों के बंगले भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले में 10 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं। खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बता दें आज जिले में 100 नए मरीज मिले हैं जिनमें से 10 सिर्फ मंत्री के बंगले से मिले हैं। दो दिन पहले मंत्री के करीबियों का सैंपल लिया गया था। इसी के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बाद भी मरीजो की संख्या कम नहीं हो रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। अधिकृत रूप से शून्य से एक लाख तक पहुंचने में 193 दिन लगे, लेकिन इस संख्या के इतर भी कोरोना बस्तियों, मोहल्लों और पूरे शहर में इस कदर फैल चुका है कि अब इसके आंकड़ों का अनुमान लगाना किसी के बस की बात नहीं रही।